rajasthan geo

  • राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी 
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान 
  • राजस्थान की पश्चिम से पूर्व की लम्बाई 869 किमी 
  • राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की चौड़ाई 826 किमी 
  • राजस्थान का सबसे उत्तर में बसा गाँव कोणा (गंगानगर)
  • राजस्थान का सबसे दक्षिण  में बसा गाँव बोरकुंड (बांसवाडा)
  • राजस्थान का सबसे पूर्व में बसा गाँव सिलाणा (धौलपुर)
  • राजस्थान का सबसे पश्चिम  में बसा गाँव कटरा (जैसलमेर)
  • राजस्थान राज्य की आकृति विषमकोणीय चतुर्भुज (पतंगाकार)
  • कर्क रेखा से गुजरने वाले राजस्थान के राज्य बांसवाडा और डूंगरपुर
  • राजस्थान में कुल जिले 33 जिले 
  • राजस्थान के पडौसी राज्य पंजाब ,हरियाणा , उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश और गुजरात 
  • स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कुल रियासते 19 
  • राजस्थान का एकीकरण कब हुआ था 26 जनवरी 1950 (उस समय जिलो की संख्या 25)
  • राजस्थान का 33वा जिला कौनसा है प्रतापगढ़ (गठन 26 जनवरी 2008)
  • राजस्थान की कुल स्थलीय धरा 5290 किमी 
  • पाकिस्तान सीमा से लगे राजस्थान के जिले जैसलमेर , बाड़मेर , गंगानगर और बीकानेर
  • राजस्थान के पहले आम चुनाव कब हुए थे जनवरी 1952 में (विधानसभा में 160 सीटे )
  • राजस्थान में कुल सम्भागो की संख्या सात (जयपुर ,जोधपुर ,बीकानेर ,कोटा ,उदयपुर ,अजमेर और भरतपुर 
  • जनसख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा सम्भाग जयपुर 
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा सम्भाग जोधपुर (जोधपुर , पाली ,सिरोही,  जालोर , बाड़मेर और जैसलमेर)
  • जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा सम्भाग कोटा (कोटा ,बांरा ,झालावाड और बूंदी )
  • सबसे ज्यादा लिंगानुपात वाला राजस्थान का सम्भाग उदयपुर (उदयपुर ,राजसमन्द ,डूंगरपुर ,बाँसवाड़ा ,चित्तोडगढ और प्रतापगढ़ )
  • राजस्थान की केन्द्रीय स्तिथि वाला सम्भाग अजमेर (अजमेर ,नागौर ,भीलवाड़ा और टोंक)
  • क्षेत्रफल की दृष्टी से सबसे छोटा सम्भाग भरतपुर (भरतपुर ,धौलपुर ,करौली और सवाई माधोपुर)
  • राजस्थान में शीतकालीन वर्षा को क्या कहते है मावठ 
  • राजस्थान का सबसे गर्म जिला कौनसा है चुरू 
  • राजस्थान में सबसे ज्यादा आंधिया किस जिले में आती है श्रीगंगानगर (साल में 27 दिन )
  • राजस्थान में मानसून का प्रवेश द्वारा किस जिले को माना जाता है बांसवाडा (16 जून )
  • राजस्थान में सबसे ज्यादा वर्षा कहा होती है आबू पर्वत (सिरोही ) 150 सेमी वार्षिक 
  • राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला झालावाड 
  • राजस्थान में सबसे कम वर्षा वाला जैसलमेर
  • राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील सांभर झील 
  • उत्तरी राजस्थान की एकमात्र खारे पानी की झील लूणकरणसर
  • मीठे पानी की विश्व की दुसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील जयसमन्द झील (उदयपुर )
  • राजस्थान की सबसे पवित्र माने जानी वाली झील पुष्कर झील 
  • राजस्थान की सबसे उचाई पर स्तिथ झील नक्की झील 
  • राजस्थान में आंतरिक प्रवाह की सबसे बड़ी नदी कौनसी है घघर नदी
  • लूनी नदी का उद्गम स्थल कौनसा है आना सागर 
  • चम्बल नदी पर भैसरोडगढ़ के समीप प्रसिद्ध जल प्रपात कौनसा है चुलिया प्रपात 

Post a Comment

0 Comments